रुद्रपुर, जुलाई 22 -- किच्छा, संवाददाता। फैक्ट्री से निकलने वाले केमिकल से किसान की दो एकड़ फसल बर्बाद हो गई। पीड़ित किसान ने तहसील परिसर में धरना देकर प्रशासन से फसल की क्षतिपूर्ति कराने की मांग की है। किसान की मांग का समर्थन करते हुए स्थानीय नागरिकों ने कार्रवाई नहीं होने आंदोलन की चेतावनी दी है। तहसीलदार ने किसान को न्याय का भरोसा दिलाया है। सुरेश पुत्र भीखी निवासी खुरपिया भूड़ा देवरिया ने तहसील परिसर में धरना देते हुए आरोप लगाया कि उसने नालंदा रोड पर दो एकड़ खेत बटाई पर ले रखा है। उसने एक जुलाई को खेत में धान की रोपाई की थी, लेकिन पड़ोस में स्थित एक प्राइवेट फैक्ट्री से निकलने वाले केमिकल से उसकी धान की फसल खराब हो गई। सुरेश ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर फसल की क्षतिपूर्ति करने की मांग की। सुरेश के समर्थन में पूर्व प्रधान चंदन पांडे समेत...