विकासनगर, जून 2 -- ईंट फैक्ट्री से दो वेल्डिंग मशीन चोरी करने वाले आरोपी को विकासनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से चोरी किए गए वेल्डिंग मशीन भी बरामद कर लिए गए हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। कोतवाली विनोद गुसाईं ने बताया कि रिजवालन पुत्र जान मोहम्मत निवासी नबावगढ़ ने शिकायत दर्ज करवाई थी। बताया कि उनकी एसवी प्राईम ब्रिक्स एवंड पेवर्स नाम से पुल नंबर एक के पास ईंट की फैक्ट्री है। वहां से अज्ञात ने दो वेल्डिंग मशीन चोरी कर ली है। बताया कि शिकायत के अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की गई। इसके लिए टीम का गठन किया गया है। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन किया और संदिग्ध के बारे में जानकारियां जुटाई। इसके बाद सीसीटीवी क...