रुडकी, नवम्बर 16 -- किशनपुर जमालपुर निवासी एक ग्रामीण ने कुछ लोगों पर जबरन काम छोड़ने का दबाव बनाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, किशनपुर जमालपुर निवासी इमरान हुसैन ने तहरीर में बताया कि वह 2005 से औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में कार्यरत है। लंबे समय से सेवा देने के बावजूद कुछ लोग अब उसे नौकरी से निकालना चाहते हैं। आरोप है कि फैक्ट्री से स्वयं त्यागपत्र देने का दबाव बनाया जा रहा है और ऐसा न करने पर उसे जान से मारने की धमकी तक दी गई है। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी अरशद, उनकी पत्नी सीमा, आरिश, नाजिया और सानिया सभी निवासी शमशाबाद, आगरा के खिलाफ संबंधित धाराओ...