मेरठ, जनवरी 29 -- सरधना। मोहल्ला सुलेमान शाह स्थित एक फैक्ट्री से चोरी की चादरों के तीन बोरे फैक्ट्री संचालक ने पीजादगान स्थित एक मकान से पकड़ लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने माल देखा, आरोपी से पूछताछ की, लेकिन सेटिंग होने के कारण कार्यवाही करने के बजाय मामले को घर के अंदर ही दबा दिया। मोहल्ला सुलेमान शाह निवासी हाजी फरीद की घर के पास फैक्ट्री है। वहीं पर गोदाम है। फरीद के अनुसार करीब आठ माह से लगातार गोदाम से कपड़ा चोरी हो रहा था। अब तक करीब 20 लाख का माल उनके गोदाम से चोरी हो चुका है। वह चोर की तलाश में लगे थे। आरोप है कि मोहल्ला तकियाकैत निवासी युवक मंगलवार सुबह गोदाम में पहुंचा और कपड़ों के तीन बोरे चोरी कर फरार हो गया। चोरी की जानकारी लगते ही पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज देखी और आरोपी को पहचान लिया। मोहल्ला तकियाकैत से खालिद के मकान से चोरी ह...