आगरा, जुलाई 23 -- प्लास्टिक दाने की फैक्ट्री लगाने के नाम पर दस लाख रुपये का चूना लगाने के आरोप में आरोपियों को कोर्ट ने तलब किया है। एसीजेएम आठ ने आरोपियों को न्यायालय में हाजिर होने के आदेश दिए। वादी अनुज चौहान निवासी ट्रांस यमुना कॉलोनी ने अधिवक्ता कृष्ण मुरारी माहेश्वरी के माध्यम से अदालत में मुकदमा दायर कर आरोप लगाया कि विपक्षियों निवासी शिकोहाबाद रोड एटा से वादी कर व्यवसायिक मित्रता थी। विपक्षी ने प्लास्टिक दाने की फैक्ट्री के नाम पर वादी से 20 मई 2021 को दस लाख रुपये उधार ले छह माह में वापस करने का वायदा किया था। समयावधि उपरांत वादी द्वारा तगादा करने पर विपक्षी निरंतर वादी को टालता रहा। 25 अगस्त 2024 को विपक्षी ने दस लाख रुपये का चेक दिया। जिसे भुगतान के लिए बैंक में प्रस्तुत करने पर चेक डिसऑनर हो गया। वादी द्वारा विधिक नोटिस दिए ज...