मेरठ, नवम्बर 20 -- नटराज फाटक के पास बनी फैक्ट्री में छह दिन पूर्व चोरी करने वाले कर्मचारी को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ‌ कंकरखेड़ा कस्बा चौकी प्रभारी विनीत शर्मा ने बताया कि नटराज फाटक के पास चारु सिल्वर ओलो कंपनी बनी है। इस कंपनी में मवाना क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर का रहने वाला शुभम पुत्र जितेंद्र फैक्ट्री में काम करता था। 14 नवंबर को फैक्ट्री में काम करते समय ढाई सौ ग्राम सिल्वर चोरी करने के बाद फैक्ट्री के अंदर छुपाकर चला गया था। मंगलवार रात्रि शुभम सिल्वर के टुकड़े को अपनी पेंट की जेब में रखकर ले जा रहा था। जहां फैक्ट्री के कर्मचारी ने उसे पकड़ लिया था, उसके बाद फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे में सिल्वर चोरी करते नजर आ रहा था। फैक्ट्री के लोगों ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद जेल ...