हापुड़, जनवरी 5 -- कोतवाली नगर क्षेत्र के संजय विहार आवास विकास निवासी एक व्यक्ति से गाजियाबाद के एक उद्यमी ने इलेक्ट्रोनिक पार्टस बनाने की फैक्ट्री लगाने और उसमें साझेदार बनाने के नाम पर 34 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। काफी समय तक ना तो पीड़ित को साझेदार बनाया और ना ही रुपये वापस लौटाए। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया था। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी उद्यमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी को दिए शिकायती पत्र में संजय विहार आवास विकास निवासी अजय कुमार गोयल ने बताया कि लोहियानगर जिला गाजियाबाद निवासी अजय कुमार गर्ग से जान-पहचान है। उसकी इलेक्ट्रोनिक फर्म मैसर्स हैरी मार्केटिंग नवयुग मार्किट गाजियाबाद में है। उद्यमी ने पीड़ित से सितंबर 2029 में इलेक्ट्रोनिक पार्टस बनाने की एक फैक्ट्री धौलाना के औद्योगिक ...