हापुड़, अगस्त 19 -- हापुड़, संवाददाता। धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में पैकिंग मैटेरियल में इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक की स्ट्रिप बनाने की फैक्ट्री में रविवार देर रात आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गया। आग इतनी भयावह थी कि मजबूत टीन शेड तक पिघलकर झुक गया। दीवारों को तोड़ने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। हापुड़ और मेरठ की पांच दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर रात करीब ढाई बजे आग पर काबू पाया। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। पिलखुवा निवासी अंकित तायल की धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में पैकिंग मैटेरियल में इस्तेमाल होने वाली स्ट्रिप बनाने की फैक्ट्री है। रविवार रात करीब दस बजे फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। फैक...