रुद्रपुर, नवम्बर 8 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम के दौरान एक युवती की उंगली कट जाने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही कांग्रेस नेता हरीश पनेरू के नेतृत्व में छात्र और परिजन फैक्ट्री गेट पर पहुंच गए और मुआवजे की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। आरोप है कि मशीन में तकनीकी खराबी आने के बावजूद काम बंद नहीं किया गया, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, रुद्रपुर निवासी युवती आउटसोर्सिंग के तहत कंपनी के पैकेजिंग सेक्शन में कार्यरत थी। बताया गया कि मशीन में खराबी आने के बावजूद उसे बंद नहीं किया गया। इसी दौरान युवती का हाथ मशीन में फंस गया और उसकी एक उंगली कट गई। सहकर्मियों ने तुरंत मशीन रोकी और घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस नेता हरीश पनेरू छात्रसंघ कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पह...