रुद्रपुर, जुलाई 22 -- पंतनगर। पंतनगर स्थित एक फैक्ट्री में महिला के साथ मारपीट, अभद्रता और हमले का आरोप लगा है। मामले में महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पलक सक्सेना पुत्री स्व अजय कुमार सक्सेना पत्नी प्रफुल्ल सक्सेना निवास वसुन्धरा गुरुबक्श ग्रीन गंगापुर रोड ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 5 जुलाई को सुबह जब वह अपनी फैक्ट्री में मौजूद थीं, तभी चाचा अपनी दोनों बेटियों के साथ अचानक उनके चैंबर में घुस आए और कंपनी की फाइलों के साथ तोड़फोड़ करने लगे। विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देकर चले गए। थाना प्रभारी सुंदरम शर्मा ने कहा तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...