रुद्रपुर, दिसम्बर 11 -- काशीपुर, संवाददाता। महुआखेड़ा गंज स्थित एक धागा बनाने वाली फैक्ट्री में एक मजदूर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। जानकारी मिलते ही परिजन फैक्ट्री पहुंचे और गेट पर शव रखे होने पर जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि नरेश के साथ मारपीट की गई, जिस कारण उसकी मौत हुई है। ग्राम मकरपुरी, तहसील स्योहारा जिला बिजनौर निवासी 55 वर्षीय नरेश करीब चार महीने से फैक्ट्री में कार्यरत था। गुरुवार को फैक्ट्री प्रबंधन ने उसकी पत्नी आनंदी को फोन कर बताया कि नरेश की तबीयत बिगड़ गई है। आनंदी ने बताया कि जब वह परिजनों के साथ फैक्ट्री पहुंची तो नरेश का शव गेट के पास रखा मिला। इसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पैगा चौकी पुलिस ने परिजनों और प्रबंधन से वार्ता कर उन्हें समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृ...