मुरादाबाद, अगस्त 3 -- क्षेत्र की एक फैक्ट्री में मजदूरों में झगड़ा होने पर एक मजदूर के सिर में अधिक चोट लग जाने पर वह बेहोश हो गया। उसे काशीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव सरकड़ा करीम निवासी ब्रह्मपाल क्षेत्र की एक फैक्ट्री में मजदूरी करते है, उनके साथ विरेन्द्र व उसका भाई महेन्द्र निवासी ग्राम बंजारे का मझरा बोवदवाला, भी मजदूरी करते हैं। शनिवार को 1:10 बजे फैक्ट्री की कैंटीन में विरेन्द्र व महेन्द्र पशुपति फैक्ट्री में कार्य कर रहे थे, लंच होने के बाद किसी बात को लेकर ब्रह्मपाल और विरेन्द्र के बीच कुछ कहासुनी हो रही थी, तभी विरेन्द्र के भाई महेन्द्र ने गाली गलौज करनी शुरू कर दी तथा विरोध करने पर मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देकर महेन्द्र वहां से भाग गया। घटना के समय फैक्ट्री में कार्य कर रहे मजदूर रामानन...