फिरोजाबाद, अप्रैल 21 -- थाना दक्षिण क्षेत्र स्थित एक बोतल फैक्ट्री में भट्ठी लीक होने से आग लग गई। दमकल मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया। इंडस्ट्रियल एरिया स्थित मित्तल सिरेमिक्स बोतल बनाने की फैक्ट्री में सोमवार को भट्ठी लीक हो गई। जिससे भट्ठी से पिघला कांच बहने लगा। जिससे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कांच का लावा निकलने से कारखाना कर्मचारी पहुंच गए। उन लोगों ने अपने प्रयासों से आग बुझाने का प्रयास किया। पता चलते ही दो दमकलें मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने काफी प्रयासों के बाद कांच को ठंडा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...