रामपुर, जनवरी 9 -- मिलक थाना क्षेत्र के गांव एजेंखेड़ा स्थित एक निजी टायर पायरोलिसिस फैक्ट्री में गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। फैक्ट्री में बॉयलर का ढक्कन खोलते समय अचानक निकली तेज गर्म भाप की चपेट में आकर वहां काम कर रहे चार मजदूर बुरी तरह झुलस गए। आनन-फानन में सभी घायलों को सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर हालत में बरेली रेफर कर दिया गया है। एजेंखेड़ा में स्थित इस फैक्ट्री में पुराने टायरों को पिघलाकर तेल और कार्बन बनाने का काम होता है। गुरुवार दोपहर करीब 15 कर्मचारी काम कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब बॉयलर का ढक्कन खोलने की प्रक्रिया चल रही थी, तभी दबाव के कारण उसमें से अत्यधिक गर्म भाप का गुबार निकला। इसकी चपेट में आने से बरेली के खटेटा निवासी बिल्लू व बुद्धसेन, शहजादनगर के श्याम और कासग...