बरेली, दिसम्बर 6 -- फरीदपुर। फैक्ट्री में कमरे के अंदर बेहोशी की हालत में मिले ठेकेदार की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन ने 35 लाख रुपये बकाया मांगने पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस परिजन की तहरीर के आधार पर फैक्ट्री मालिक, जीएम और प्लांट मैनेजर समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फरीदपुर में हरियाली बाजार के सामने संतोष पॉलीफैब नाम से तिरपाल फैक्ट्री है। फैक्ट्री में तिरपाल के अलावा बैग का निर्माण किया जाता है। पुलिस के मुताबिक फैक्ट्री में वर्ष 2020 से शाहजहांपुर के थाना निगोही क्षेत्र के गांव चिनौरा निवासी 40 वर्षीय शिवनंदन सिंह लेबर ठेकेदार थे। शिवनंदन ने 600 रुपये प्रतिदिन की मजदूरी पर 50 श्रमिकों को फैक्ट्री में काम पर लगाया था। फैक्ट्री प्रबंधन ने मजदूर...