रुडकी, अप्रैल 17 -- खेलपुर गांव में लोहे के फूल बनाने वाली फैक्ट्री में गुरुवार को श्रम परिवर्तन अधिकारी ने छापा मारकर नाबालिगों को काम करते पाया। अधिकारी ने मामले में पुलिस को तहरीर देते हुए फर्म के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, खेलपुर मार्ग पर स्थित एक लोहे की फैक्ट्री में ग्रिल और गेट पर लोहे के फूल बनाने का कार्य चल रहा था। कुछ लोगों ने श्रम विभाग से शिकायत की थी कि यहां पर नाबालिगों से काम कराया जा रहा है। शिकायत के आधार पर श्रम परिवर्तन अधिकारी अनिल पुरोहित के नेतृत्व में गुरुवार को एक टीम ने फैक्ट्री पर छापा मारा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...