नई दिल्ली, जुलाई 1 -- सिगाची इंडस्ट्रीज के फार्मा प्लांट में हुए विस्फोट का असर उसके शेयरों पर दिख रहा है। शेयर लहूलुहान हैं। दो दिन में कंपनी के शेयर 55.90 रुपये से 45.36 रुपये पर आ गए। यानी दो दिन में निवेशकों को बड़ा झटका लगा है। बता दें तेलंगाना में हैदराबाद के संगारेड्डी में सिगाची इंडस्ट्रीज के फार्मा प्लांट में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। इससे पहले सोमवार को कंपनी के शेयर 48.95 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। शेयर की कीमत में यह तेज गिरावट बिकवाली के दबाव के कारण आई। सिगाची इंडस्ट्रीज के हैदराबाद स्थित फार्मास्यूटिकल प्लांट में सोमवार, 30 जून की सुबह करीब 9:20 बजे एक भयानक रिएक्टर विस्फोट हुआ। यह प्लांट तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पाशामयारम इंडस्ट्रियल एरिया में है। विस्फोट से भीषण आग लग गई और रिएक्टर यू...