गोरखपुर, अगस्त 15 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गुरुवार को शहर के लाल डिग्गी स्थित मसाला फैक्ट्री में छापा मारा। फैक्ट्री में खराब हो चुकी लौंग, दालचीनी व तेजपत्ता सहित अन्य मसाले मिले, जबकि एक बोरी सिंथेटिक और रंगे हुए चावल मिले। टीम ने करीब 300 बोरी खड़े एवं पीसे हुए मसालों को जब्त कर लिया। मशीन सील कर लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की गई है। टीम ने नौ नमूने लिये, जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है। रिपोर्ट फेल आने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। थाना राजघाट क्षेत्र, मिर्जापुर, लालडिग्गी स्थित अमित कुमार गिरधारी लाल की पीसा मसाला पैकिंग करने वाली फैक्ट्री में छापा मारा गया। खाद्य सुरक्षा विभाग की 10 सदस्यीय टीम ने फैक्ट्री के अंदर नौ खाद्य पदार्थों के नमूने लिये। निरीक्षण में पाया गया कि फैक्ट्री में...