मेरठ, अगस्त 27 -- सदर थानाक्षेत्र के थापरनगर में ऑटो पार्ट्स फैक्ट्री में धावा बोलकर करीब छह लाख रुपये की नगदी चोरी हो गई। घटना 24 अगस्त रविवार रात की है। अगले दिन चोरी की जानकारी होने पर फैक्ट्री मालिक ने तहरीर दी लेकिन थानेदार ने मुकदमा दर्ज करने से इंकार कर दिया। पहले तो पुलिस ने जांच का हवाला दिया और इसके बाद पीड़ित से ही पूछताछ शुरू कर दी। पूछा कि आखिर इतना कैश फैक्ट्री में क्यों रखा था। अभी तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। थापरनगर निवासी अमित खडूजा पुत्र कांतिलाल खडूजा की सच ऑटो इंडिया नाम से ऑटो पार्ट्स की फैक्ट्री थापरनगर में गुरुद्वारा रोड पर मस्जिद के सामने है। अमित खडूजा ने बताया कि उन्होंने फैक्ट्री रविवार रात आठ बजे बंद की थी। बताया कि रविवार शाम उनके पास एक पेमेंट आई थी, जिसे फैक्ट्री ऑफिस में ही रख दिया था। सोमवार को ब...