रुडकी, अक्टूबर 12 -- कोतवाली क्षेत्र में स्थित आयो बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में शनिवार रात एक अज्ञात चोर ने चोरी का प्रयास किया था। फैक्ट्री के नाइट सिक्योरिटी स्टाफ की सतर्कता के कारण चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका और मौके से फरार हो गया। रुड़की के साउथ सिविल लाइन निवासी फैक्ट्री के सिक्योरिटी ऑफिसर अनुराग ने रविवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार रात के समय फैक्ट्री में एक अज्ञात आरोपी चोरी की नीयत से घुस गया। आरोपी को सिक्योरिटी स्टाफ ने देख लिया, जिसके बाद वह फरार हो गया। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...