हापुड़, जून 16 -- कोतवाली पुलिस ने बंद फैक्ट्री में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो चोरों को सामान समेत गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। सूचना मिली कि दो चोर एनसीआर पेट्रोल पंप पर दो चोर चोरी का गाटर बेचने की फिराक में खड़े है। जिसके बाद मौके पर जाकर उनको गाटर के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी गांव गालंद निवासी ब्रजमोहन और गांव हावल निवासी इसरार है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि इसरार दोस्त है। ब्रजमोहन ने एक फैक्ट्री में चौकीदार की नौकरी करता है। जिसमें दोनों ने मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद चोरी के गाटर को कबाड़ी को बेच दिया। जिससे आर्थिक लाभ होता था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया ...