बदायूं, अक्टूबर 12 -- अलीगढ़ की सीमेंट फैक्ट्री में शुक्रवार को काम के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से तिगुलापुर के रहने वाले 28 वर्षीय राजकुमार पुत्र नेत्रपाल की मौत हो गई। राजकुमार रोज की तरह सुबह ड्यूटी पर गया था, तभी कार्य के बीच उसकी हालत अचानक खराब हो गई। साथी मजदूरों ने आननफानन में उसे जिला अस्पताल अलीगढ़ ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, ताकि मौत के कारणों की पुष्टि की जा सके। राजकुमार सीमेंट फैक्ट्री में काम करता था। मृतक राजकुमार अपने पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ा और परिवार का मुख्य सहारा था। उसकी असमय मौत से घर में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। तीन छोटे बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया, जिससे परिवार की चिंता और बढ़...