काशीपुर, जुलाई 11 -- काशीपुर में बल्ब-ट्यूबलाइट बनाने वाली सूर्या कंपनी के प्लांट में गुरुवार को हाइड्रोजन गैस सिलेंडर फट गया। हादसे में एक फैक्ट्री कर्मचारी की मौत हो गई जबकि 12 घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। धमाका इतना भयंकर था कि प्लांट के शीशे टूटकर बिखर गए और इनकी चपेट में आकर लोग घायल हो गए।सुबह 11 बजे हुआ हादसा पुलिस के अनुसार दिन में करीब 11 बजे मुरादाबाद रोड स्थित प्लांट में बने गोदाम में तेज धमाका हुआ। वहां मौजूद श्यामू यादव पुत्र हरपाल सिंह निवासी शेरवाहा सीतापुर (यूपी) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि धमाके में उसके चिथड़े उड़ गए। रोहित पुत्र कलुआ निवासी मुरादाबाद गंभीर रूप से घायल हो गया। धमाके के चलते प्लांट की खिड़कियों के शीशे टूटकर हवा में उछले और पास में फिलामेंट क्षेत्र में काम कर रहे 11 कर्मचार...