अलीगढ़, जुलाई 15 -- अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद। शहर कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा इलाके से रविवार को फैक्ट्री गया युवक और दो नाबालिग लापता हो गए। परिजनों के काफी तलाश करने के बाद भी कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। परिजनों की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है। मोहल्ला भुजपुरा निवासी एक युवक और उसके दो पड़ोसी नाबालिग इलाके की ही एक फैक्ट्री में काम करते हैं। रोजाना की तरह रविवार की सुबह तीनों घर से फैक्ट्री गए थे। इसके बाद घर वापस नहीं लौटे। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों को चिंता होने लगी। परिजनों फैक्ट्री पहंुचे तो पता चला कि वह वहां नहीं पहंुचे। तीनों में से किसी के पास मोबाइल भी नहीं हैं। सोमवार की सुबह परिजन थाने पहंुच गए। पुलिस को पूरा वाकया बताया। पुलिस तीनों की तलाश में लगी है। इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह ने बताया कि तीनों साथ ही काम करते हैं। इ...