बागपत, अप्रैल 21 -- खेकड़ा। डूंडाहेड़ा में शनिवार की देर शाम अल्युमिनियम रीसायकल फैक्ट्री में लगी आग में 10 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया। क्षेत्र के डूंडाहेड़ा गांव में नाले की पटरी पर दिल्ली के भजनपुरा निवासी मुकेश जैन की कॉपर रीसायकल की फैक्ट्री लगी है। फैक्ट्री में शनिवार की देर से शार्ट सर्किट से आग लग गई थी। देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को आगोश में ले लिया था। फैक्ट्री के श्रमिकों और ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया था। सफलता नहीं मिली थी। फायर कर्मियों ने फायर गाड़ी के साथ मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया था। फैक्ट्री मालिक के मुताबिक आग में दस लाख रुपए से अधिक का सामान जलकर नष्ट हुआ है ---- फैक्ट्रियों में लगती रहती है आग खेकड़ा और डूंडाहेड़ा में पावरलूम की भी बड़ी फैक्ट्रियां हैं। इ...