बुलंदशहर, जुलाई 28 -- शीतला वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट फैक्ट्री में रविवार को लगी आग के मामले में सीएसओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि फैक्ट्री में वेल्डिंग का कार्य अनट्रेंड कर्मचारियों से कार्य कराया जा रहा था, जिसके चलते चिंगारी से वेस्ट मटेरियल में आग लग गई और हादसा हो गया। सीएफओ प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि फैक्ट्री में वेल्डिंग का काम किया जा रहा था। इसी दौरान निकली चिंगारी ने पास में रखे वेस्ट मटेरियल को चपेट में ले लिया। वेस्ट मटेरियल अत्यधिक ज्वलनशील होने के कारण आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया। दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फैक्ट्री के पांच कर्मचारी झुलस चुके थे। सीएफओ प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। शुरुआती जांच ...