हाजीपुर, जुलाई 4 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी वार्ड नंबर 9 हाई स्कूल के पास गुरुवार की शाम 4 बजे दर्जनों की संख्या में आए बदमाशों ने फैक्ट्री मालिक एवं कर्मचारियों से मारपीट कर दो भर के सोने का चेन एवं 20 हजार रुपया लूटकर फरार हो गया। घटना की सूचना फैक्ट्री के मालिक ने डायल 112 की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घायल व्यक्ति की पहचान सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी वार्ड नंबर 9 निवासी अखिलेश कुमार सिंह के 24 वर्षीय पुत्र श्याम बिहारी एवं बिदुपुर थाने क्षेत्र के चैकसैद गांव निवासी सुनील शर्मा के पुत्र अंकित कुमार बताया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सेंदुआरी वार्ड नंबर 9 हाई स्कूल के पास गुरुवार की शाम करीब 04 बजे दर्ज...