अररिया, अप्रैल 20 -- अररिया। निज संवाददाता अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह के तहत शनिवार को प्रसिद्ध जिला अग्निशमन पदाधिकारी सीमा भारती की उपस्थिति में अग्निशमालय पदाधिकारी धनेश यादव की अगुवाई में अग्निशन कर्मियों ने अररिया आरएस में संचालित विभिन्न प्लाई फैक्ट्रियों के मजदूरों व होटल कर्मियों को आग से बचाव की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विभाग के कर्मी वकील आलम,सिकंदर कुमार, दीपक कुमार,मृत्युंजय कुमार, विनय कुमार,धीरज कुमार, नीतीश कुमार,सोनी कुमारी, सिमरन कुमारी,नेहा कुमारी ने अररिया आरएस स्थित श्री राम प्लाई फैक्ट्री संचालकों, मजदूरों व होटल कर्मियों को आग से बचाव का डेमो दिखाया गया।इस दौरान अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह में अग्निशमन पदाधिकारी और जवानों ने जलते हुए आग को बुझाने के कई तरकीब बताए।इसमें तेल की आग, गैस की आग, शॉर्ट सर्किट की आग ...