मथुरा, मई 30 -- मथुरा, नगर निगम द्वारा प्रतिबंधित पॉलीथिन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक से बने कांटे-चम्मच आदि जब्त करते हुए 70 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। नगर आयुक्त जग प्रवेश के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत सहायक नगर आयुक्त एवं औरंगाबाद जोन प्रभारी कल्पना सिंह चौहान ने गुरुवार को नगर निगम की टीम के साथ इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित एक फैक्ट्री पर छापा मारा। छापे के दौरान भारी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक से बने कांटे, चम्मच जब्त किए गए। साथ ही फैक्ट्री संचालक से 70 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। फैक्ट्री संचालक को कड़ी चेतावनी दी गई की प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उत्पादन भविष्य में न किया जाए...