हापुड़, दिसम्बर 4 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव गालंद स्थित टाटा स्टील फैक्ट्री परिसर के अंदर स्थित उगी झाड़ियां में गुरुवार दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस दौरान फैक्ट्री के कर्मचारियों ने दमकल विभाग को सूचना दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। केंद्र प्रभारी सचिन बालियान ने बताया कि फैक्ट्री के अंदर उगी झाड़ियों में लगी आग की लपटें तेजी से फैलने लगी। जिससे आस-पास के कर्मचारियों में अफरा तफरी का माहौल हो गया था। सूचना मिलते ही दो दमकल की गाड़ियों ने करीब आधा घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्योपाल सिंह भी मौके पर पहुंच गए। आग लगने के कारणों की सटीक जानकारी नहीं मिली है। समय रहते आग पर काबू पाया गया। वरना एक बड़ा हादसा भी हो सकता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...