बोकारो, दिसम्बर 12 -- बोकारो, प्रतिनिधि। गुरुवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने श्रम, कौशल एवं कारखाना निरीक्षक विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय कार्यों की प्रगति का समीक्षा की। डीसी ने कहा कि श्रमिकों की सुरक्षा, योजनाओं के लाभुकों को पारदर्शी लाभ और युवा वर्ग को गुणवत्तापूर्ण कौशल प्रशिक्षण देना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उपायुक्त ने फैक्ट्री निरीक्षक को निर्देश दिया कि जिले के सभी कारखानों का नियमित व भौतिक निरीक्षण करें। औद्योगिक इकाइयों में सुरक्षा मानकों की समीक्षा, श्रमिकों के लिए अनिवार्य सुविधाओं की उपलब्धता, मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था आदि बिंदुओं की सख्ती से जांच करते हुए नियमों के कड़ाई से अनुपालन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कोई भी फैक्ट्री सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करते पाया जाता है तो तत्काल कार्रवाई सुनि...