मेरठ, नवम्बर 16 -- टीपीनगर क्षेत्र से स्पोर्ट्स फैक्ट्री में काम करने वाली युवती चार दिन से लापता है। परिजनों ने फैक्ट्री संचालक पर अपहरण का आरोप लगाया है। टीपीनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों के अनुसार युवती 11 नवंबर को छुट्टी पर थी। दोपहर में फैक्ट्री संचालक धर्मेंद्र ने फोन कर उसे तुरंत ड्यूटी पर बुलाया। युवती घर से फैक्ट्री के लिए निकली, लेकिन शाम तक नहीं लौटी। परिजनों ने फोन मिलाया तो यह बंद था। मां फैक्ट्री पहुंचीं, जहां कर्मचारियों ने युवती के आने से इंकार कर दिया। मां ने धर्मेंद्र से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। परिजनों ने आसपास तलाश की, मगर जानकारी नहीं मिली। युवती की मां ने पुलिस को तहरीर देकर संचालक धर्मेंद्र पर अपहरण का आरोप लगाया। पुलिस ने लोहियानगर और आसपास क्षेत्रों में लग...