रुडकी, सितम्बर 26 -- लाठरदेवा हुण गांव निवासी एक युवती तांशीपुर में एक फैक्ट्री में काम करती थी। बुधवार सुबह वह घर से निकली थी, लेकिन फैक्ट्री पहुंचने के बाद उसका फोन बंद हो गया। शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने आसपास के इलाकों में तलाश किया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। युवती की मां ने देर रात मंगलौर कोतवाली पहुंचकर थाने में तहरीर देकर बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि फैक्ट्री प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...