नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- Bihar Election: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन का सीएम फेस बनते ही राजद नेता तेजस्वी यादव का जोश हाई हो गया है। पटना के एक होटल में अशोक गहलोत,मुकेश सहनी, दीपांकर भट्टाचार्य समेत कई नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के चाणक्य अमित शाह को चैलेंज करते हुए कहा कि गुजरात में फैक्ट्री और बिहार विक्ट्री का फार्मूला नहीं चलेगा। लंबे जद्दोजहद के बाद तेजस्वी यादव खुद को महागठबंधन का सीएम फेस घोषित करवाने में कामयाब हो गए। राजद शुरू से ही इसे फाइनल मान रही थी पर कांग्रेस मुहर नहीं लगा रही थी। राहुल गांधी और कृष्णा अल्लावरू ने हमेशा इस सवाल को टाल दिया। अशोक गहलोत बिहार पहुंचे तो लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की और गुप्त वार्ता भी की। प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले भी दोनों बंद कमरे में...