मिर्जापुर, जून 28 -- मिर्जापुर, संवाददाता। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत चल रहे टीबी स्क्रीनिंग कार्यक्रम के दौरान क्षय विभाग कर्मियों ने शुक्रवार को जिले के हाई रिस्क एरिया चुनार क्षेत्र के दुमदुमा स्थित एक आयरन फैक्ट्री के श्रमिकों को क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव ने टीबी रोग प्रति जागरूक किया। इस दौरान लक्षणों, सरकारी स्तर उपलब्ध नि:शुल्क सुविधाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर क्षय विभाग से अखिलेश कुमार यादव, इफ्तिखार अहमद, कुलदीप सिंह, विपुल सिंह, सुनील यादव, आलोक मौर्या, पिंटू, सर्वेश आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...