अमरोहा, जनवरी 28 -- गजरौला। दूध फैक्ट्री के शिफ्ट इंचार्ज को मारपीट कर घायल कर दिया गया। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ला रिफ्यूजी निवासी कपिल शर्मा आनंदा फैक्ट्री में शिफ्ट इंचार्ज है। वह 25 जनवरी की रात को ड्यूटी खत्म होने पर फैक्ट्री की पार्किंग में अपनी बाइक लेने जा रहे थे। आरोप है कि चौबारा गांव की तरफ से आए चार लोगों ने उन्हें डंडों से पीटकर घायल कर दिया तथा जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। शोर मचाने पर फैक्ट्री का स्टाफ मौके पर पहुंचा तथा घायल कपिल को सीएचसी में भर्ती कराया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने इस मामले में चार अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...