मुजफ्फरपुर, फरवरी 17 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र की वहदीनपुर पंचायत के चतुरपट्टी गांव स्थित चौर में फैक्ट्री के लिए चिन्हित स्थल पर किसानों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि उपजाऊ जमीन पर उद्योग लगने से भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। किसान मंजूर आलम, सुनील सिंह, हरिशंकर सिंह, गुलाम मुस्तफा, विश्वनाथ साह, भोला सिंह, रामएकबाल सिंह, दिनेश सिंह, रामानंदन राम, गनौर महतो, अयूब अंसारी, भूटन पंडित ने बताया कि जमीन छीनने की साजिश की जा रही है। बताया कि 20 फरवरी को डीएम कार्यालय के समक्ष विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बियाडा द्वारा फैक्ट्री लगाने के लिए जमीन की मांग की गई थी। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पारू सीओ ने नौ सौ बीघा वाले चतुरपट्टी चौर की तीन फसला उपजाऊ जमीन में से 486 एकड़, चैनपुर चिउटाहा गांव ...