सहारनपुर, अक्टूबर 13 -- नानौता रेलवे रोड स्थित (एसएमसी फूड्स) की पराली के ढेर में अज्ञात कारणों के चलते आग लगने से लाखों रुपये की पराली जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग व फैक्ट्री के कमर्चारियों द्वारा घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। सोमवार शाम करीब 5 बजे अपने खेत पर गये स्थानीय किसान अजमल खान ने पराली के ढेर में आग लगने की सूचना एसएमसी फूड्स के अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा आग लगने की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गई। आस-पास के किसानों और फैक्ट्री कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गयीं, लेकिन तब तक आग फैल जाने के कारण पराली के ढेर का अधिकांश हिस्सा जलकर खाक हो गया था। प्लांट हेड श्रवण कुमार ने बत...