रुद्रपुर, जुलाई 4 -- किच्छा। फैक्ट्री से निकलने वाले केमिकल से एक किसान की फसल चौपट हो गई। पीड़ित ने तहसीलदार को शिकायत कर फसल की क्षति पूर्ति की मांग की है। सुरेश पुत्र भीखी निवासी खुरपिया भूड़ा देवरिया ने तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसने नालंदा रोड पर दो एकड़ खेत बंटाई पर ले रखा है। बीती एक जुलाई को खेत में धान की रोपाई की थी, लेकिन खेत के पास में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री से निकलने वाले केमिकल से उसकी धान की पौध खराब हो गई। बताया कि वह निर्धन व्यक्ति है। उसने तहसीलदार से अपनी खराब हुई फसल की क्षति पूर्ति कराने की मांग की है। तहसीलदार ने मामले की जांच की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...