मेरठ, नवम्बर 12 -- परतापुर थाने से चंद कदमों की दूरी पर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। दिल्ली रोड स्थित हिम ग्रीन ई-वेस्ट रिसाइकिल फैक्ट्री में सोमवार देर रात चोर फैक्ट्री का टीनशेड उखाड़कर अंदर घुस गए और 70 किलो कॉपर चोरी कर लिया। कॉपर की कीमत लगभग 70 हजार बताई जा रही है। मंगलवार सुबह जब फैक्ट्री के कर्मचारी पहुंचे तो टीनशेड उखड़ा और सामान गायब देखकर हड़कंप मच गया। सूचना पर परतापुर पुलिस मौके पर पहुंची। फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने पर दो चोर मुंह पर कपड़ा बांधकर अंदर जाते दिखाई दिए। चोरों ने सीसीटीवी का तार भी काट दिया। फैक्ट्री मैनेजर योगेश ने बताया कि फैक्ट्री ब्रह्मपुरी निवासी इरफान की है। उन्होंने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उधर, पुलिस का कहना है आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। परत...