गोरखपुर, फरवरी 27 -- -सेवई व टोमैटो सॉस में मिलावट की सूचना पर पहुंची थी टीम - दुर्गाबाड़ी में राज फूड प्रोडक्टस के नाम से है फैक्ट्री गोरखपुर, निज संवाददाता। सेवई व टोमैटो सॉस बनाने वाली राज फूड प्रोडक्टस, दुर्गाबाड़ी में गुरुवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम जांच करने पहुंची तो दो घंटे तक गेट ही नहीं खुला। उसके बाद अधिकारियों ने फैक्ट्री का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। गेट पर इसकी सूचना चस्पा कर दी गई। फैक्ट्री मालिक को निर्देंश दिया गया है कि वह अपने उत्पाद की वीडियोग्राफी के साथ सहायक आयुक्त खाद्य के समक्ष उपस्थित हों। फैक्ट्री का लाइसेंस तभी निर्गत होगा, जब वह उत्पादन कार्य की निगरानी के लिए वीडियो कैमरा लगाएंगे। टीम वहां सेवई व टोमैटो सॉस में मिलावट की आशंका पर जांच करने गई थी। खाद्य सुरक्षा विभाग को सूचना मिली थी कि राज फूड प्रोडक्ट...