फिरोजाबाद, जून 16 -- थाना टूंडला क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में कार्यरत एक श्रमिक की रविवार की रात सोते समय छत से गिरने से मौत हो गई। इसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। जनपद फर्रुखाबाद के जिला जहानगंज क्षेत्र के गांव बोहरा निवासी 32 वर्षीय पुष्पेंद्र कुमार पुत्र अरविंद कुमार थाना टूंडला की चौकी राजा के ताल क्षेत्र के दिनहॉली मोड़ स्थित फैक्ट्री में काम करता था। वह रविवार की रात फैक्ट्री की छत पर सो रहा था। तभी रैलिंग नहीं होने से वह छत से सोते समय ही करवट बदलते हुए नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। अन्य श्रमिकों ने उसे पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...