हापुड़, अक्टूबर 13 -- कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 स्थित पिलर नंबर 17-18 के पास चोरों ने एक फैक्ट्री को निशाना बनाकर ट्रांसफार्मर से सामान चोरी कर लिया। मालिक ने पुलिस को चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। जवाहर बाजार निवासी राजेंद्र कुमार गोयल ने कहा कि उनकी पिलर नंबर 17-18 के पास फैक्ट्री है। सोमवार की सुबह पुजारी अंदर पहुंचा तो उसने ताले टूटे देखे तो उनको जानकारी दी। जिसके बाद फैक्ट्री पहुंचकर देखा तो ट्रांसफार्मर नीचे गिरा पड़ा था। जिसका चोरों ने कीमती सामान चोरी कर लिया था। इसके बाद पुलिस को फोन कर चोरी की घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने फैक्ट्री पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरों की ...