मुरादाबाद, अगस्त 3 -- अलीगंज पीलकपुर रोड पर शनिवार की रात तेज रफ्तार डंपर ने फैक्ट्री कर्मी घायल हो गया, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पूर्व विधायक एवं अपना हक पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक विजय यादव ने पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये की आर्थिक मदद दी। कोतवाली क्षेत्र के गांव पीलकपुर निवासी नितेंद्र यादव पुत्र हरिनारायण शनिवार की रात बाइक से फैक्ट्री ड्यूटी पर जा रहे थे। उनकी बाइक अलीगंज पीलकपुर रोड पर ग्राम फैजुल्ला नगर के निकट पहुंची तो तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें कुचल दिया। उन्हें चिंताजनक हालत में काशीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई। उनकी मां खिल्लो देवी, भाइयों राजवीर, महेंद्र और बहनों मीना,राजबाला का रो रोकर बुरा हाल है। उधर घटना की जानकारी देने और कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीण रविवार को अपना हक पार्...