रुडकी, जून 5 -- गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में फैक्ट्रीकर्मी को झांसा देकर साइबर ठग ने खाते से 26 हजार रुपये की रकम साफ कर दी। पीड़ित ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के आजादनगर निवासी राकेश भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में कर्मचारी है। गुरुवार की सुबह वह फैक्ट्री जाने के लिए तैयार हो रहे थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने एटीएम कार्ड की अवधि समाप्त होने की जानकारी दी। अब उन्हें एटीएम कार्ड दूसरा लेना होगा या फिर इसी एटीएम कार्ड का ऑनलाइन नवीनीकरण कराना होगा। इसपर फैक्ट्रीकर्मी ने ऑनलाइन नवीनीकरण कराने के लिए हामी भर दी। साइबर ठग ने उनके मोबाइल के व्हाट्सऐप पर एक लिंक भेज दिया। लिंक ओपन करते ही खाते से 26 हजार रुपये कट गए। मैसेज आने पर...