मुजफ्फर नगर, अप्रैल 12 -- मुजफ्फरनगर। इंडियन डंस्ट्रीज एसोसिएशन की वन ट्रिलियन इकोनामी विषय पर हुई गोष्ठी में उद्यमियों ने विभिन्न समस्याएं विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के समक्ष रखी। इस दौरान नौ सूत्रीय समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने मुजफ्फरनगर के उद्यमियों की एक बैठक उद्योग विभाग के मंत्री और अधिकारियों के बीच कराते हुए अपने सामने समस्या हल कराने का आश्वासन दिया। इसके लिए राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल को समन्वय बनाने की जिम्मेदारी दी गई। शहर के होटल प्लासा में आईआईए की गोष्ठ में युवा उद्यमियों को आगे बढ़ाने पर बात हुई। सभी युवाओं ने अपने परिचय के साथ व्यापार के बारे में जानकारी दी। इस दौरान आईआइए के अध्यक्ष पवन गोयल व अमित जैन आदि ने उद्यमियों की समस्याओं से अवगत करते हुए प्रमुख मुद्दे रखे, जिसमें फैक्ट्री एक्ट रज...