बागपत, जुलाई 1 -- उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ मयूर माहेश्वरी के निर्देशन में बागपत औद्योगिक क्षेत्र की इकाइयों को फैक्ट्री एक्ट के अंतर्गत पंजीकरण कराने हेतु सोमवार को प्रशासनिक भवन में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में यूपीसीडा की परियोजना अधिकारी शर्मिला पटेल, कारखाना विभाग के सहायक निदेशक रवि प्रकाश सिंह एवं विवेक सारस्वत, उपायुक्त उद्योग अर्चना तिवारी, बागपत इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव अश्वनी कुमार सहित अनेक उद्यमी उपस्थित रहे। शिविर के दौरान अधिकारियों ने उद्यमियों को फैक्ट्री एक्ट व शॉप एक्ट में पंजीकरण की प्रक्रिया, आवश्यकता और लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बताया गया कि पंजीकरण से उद्योगों को न केवल कानूनी मान्यता मिलती है, बल्कि उन्हें सरकारी योजनाओं, अनुदानों और सुविधाओं का लाभ लेना भी आस...