रुडकी, सितम्बर 29 -- फैक्ट्री से काम कर वापस लौट रहे युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। बहेड़की सैदाबाद गांव निवासी शीशपाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा 6 अगस्त को फैक्ट्री से काम समाप्त कर वापस लौट रहा था। इस दौरान जैसे ही वह पुहाना के समीप पहुंचा तो कुछ लोगों ने उसे रोक लिया और गाली गलोज शुरु कर दी। इसका विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। पीड़ित ने आरोपी अजय कुमार, गुलबहार, मुंतजीर, जीनेस, मोशिन निवासी इब्राहिमपुर, थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उप निरीक्षक पुनीत दनोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी ह...