बस्ती, अप्रैल 12 -- बस्ती, निज संवाददाता। डीएम रवीश गुप्ता ने डायट परिसर में नवनिर्मित कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने डीएलएड प्रशिक्षुओं से संवाद स्थापित करते हुए डीएम ने उनकी समस्याओं और चुनौतियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। डीएलएड प्रशिक्षुओं ने डीएम से संवाद के क्रम में अपनी बात रखते हुए इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्रियों द्वारा उत्सर्जित प्रदूषण का उनके सामान्य जीवन पर प्रभाव के बारे में बताया। यातायात, ट्रैफिक की समस्या, सरकारी स्कूलों में घटते नामांकन, समाधान के उपाय, सड़कों के चौड़ीकरण के दौरान सड़क के किनारे लगी पेड़ों के कटान आदि मुद्दों को उठाया। डायट परिसर में एक ओपन जिम स्थापित कराने की मांग रखी। डीएम ने समाधान के लिए आवश्यक पहल का आश्वासन दिया। इस दौरान डायट प्रवक्ता, केजीवीबी, वार्डन और अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दु...