कानपुर, जनवरी 29 -- कानपुर देहात, संवाददाता। शासन के निर्देश पर रनियां व जैनपुर यूरिया खाद का उपयोग करने वाली औद्यागिक इकाइयों मे अफसरों की टीम ने छापेमारी की। इसमें रनियां की एक फैक्ट्री में करीब 13 कुंतल अनुदानित यूरिया व जैनपुर की एक फैक्ट्री में 78 बोरी अनुदानित यूरिया व डीएपी बरामद हुई। इसको सील करने के साथ ही खाद के नमूने संकलित कर परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजे गए। प्रमुख सचिव कृषि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर टेक्निकल गे्रड खाद का उपयोग करने वाली औद्योगिक इकाइयों में आकस्मिक रूप से जांच कराने के लिए डीएम ने दो टीमें गठित की। इसमें जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार गुप्ता, उपायुक्त उद्योग मो. सऊद के साथ एसडीएम सदर को रनियां क्षेत्र में व कृषि रक्षा अधिकारी राम नरेश व सहायक प्रबंधक उद्योग हिमांशू भट्ट की टीम के साथ तहसीलदार अकबरपुर को...